मंत्री असीम अरुण की अखिलेश यादव को चुनौती, बोले- खुद पर भरोसा है तो कन्नौज से लड़े चुनाव
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ समय शेष बचा है। ऐसे में यूपी में राजनीतिक हलचल भी तेज है। यहां सियासी वार और पलटवार को सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।
आपको बता दें कि गुरुवार को आगरा के मीना बाजार मैदान में बीजेपी अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसको सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी पहुंचे थे।
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सपा-कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव देश बांटने का फैक्टर चला रहे हैं, उनका यह फैक्टर अब नहीं चलेगा।
असीम अरुण ने कहा कि हम उन्हें बार-बार कह रहे हैं कि वह कन्नौज से चुनाव लड़ें, लेकिन वह अभी इसका निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष के एक हाथ मिलाने से जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
मंत्री असीम अरुण ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए फैक्टर पूरी तरह से फेल होने वाला है।
Also Read: छोटी सी छोटी बात को समझना स्टूडेंट्स का कर्तव्य, हर बात को समझाना टीचर्स का दायित्व:…