Ipsos IndiaBus Survey : पीएम मोदी की लोकप्रियता में गजब का उछाल, अप्रूवल रेटिंग में 10 फीसद की बढ़ोतरी
Ipsos IndiaBus Survey : वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर बने हुए हैं, जहां प्रधानमंत्री का काम संभालते हुए मोदी ने इस अप्रूवल रेटिंग में 10 प्रतिशत की बढ़त भी हासिल की है। फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है, जहां अप्रूवल रेटिंग सर्वे करने वाली एजेंसी का नाम इप्सोस इंडियाबस है, वहीं इस सर्वे से प्रधानमंत्री की रेटिंग और भी अच्छी हो गयी है।
इसके बाबत जानकारी देते हुए इप्सोस इंडियाबस के कंट्री सर्विस लाइन लीडर पारिजात चक्रवर्ती ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के कारण रेटिंग में और उछाल आया है।
जिससे उनकी रेटिंग अच्छी हो गयी और अप्रूवल रेटिंग में उन्हें 10 प्रतिशत का फायदा हुआ है, वहीं बीतें साल में जब सितंबर 2023 ये आंकड़े जारी किये गए थे, तब पीएम मोदी को 65 प्रतिशत की रेटिंग मिली थी। इसके साथ ही साल 2022 की बात करें तो, पीएम की रेटिंग 60 प्रतिशत थी। जहां एजेंसी इप्सोस इंडियाबस द्वारा ही ये सर्वे भी किया गया था।
इस सर्वे में कई शहरों में मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए काफी ज्यादा हाई रेटिंग दी गयी है। उत्तरी क्षेत्र मे 92 प्रतिशत और करीब पश्चिम क्षेत्र की माने तो यहाँ रेटिंग 80% रही, ठीक इसी तरह टियर 1 शहरों में पीएम मोदी को 84% प्रतिशत दी है, जबकि टियर 3 शहरों में मोदी को 80% की रेटिंग दी गयी थी।
वहीं सर्वे में उत्तरी क्षेत्र में इसलिए इजाफा देखा गया क्यूँ कि इस साल अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया और साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में मंदिर भी एक बहुत बड़ा कारण रहा।
Also Read : PM Modi Varanasi Visit : संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रम