National Pharmacy Education Day: फार्मासिस्ट सुनील यादव बोले- भारतीय फार्मेसी शिक्षा के वास्तुकार हैं प्रो. महादेव लाल श्रॉफ
लखनऊ: देश में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एमएल सराफ के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों और चिकित्सालय फार्मेसी संस्थानों में नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ में फार्मासिस्ट फेडरेशन से जुड़े सभी संघों और फेडरेशन की यूथ विंग तथा वैज्ञानिक समिति, सेवानिवृत्त विंग आदि द्वारा एक वेब संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें प्रो सराफ के जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तृत चर्चा हुई। फेडरेशन द्वारा एमएल सराफ के बारे में लेखन और पोस्टर ईमेल पर आमंत्रित किए गए जिस पर सैकड़ों लेख पोस्टर आए हैं, स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा परीक्षण उपरांत उसमें श्रेष्ठता क्रम निर्धारित कर सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।
स्टेट फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन और फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा प्रो सराफ के जन्मदिन 6 मार्च को ‘नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे’ घोषित किया गया है। प्रोफेसर सराफ ने भारत में फार्मेसी शिक्षा को प्रारंभ कर उसे बढ़ाने में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसलिए आज उनके प्रयासों को याद करने का दिन है। लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ ही सेठ विशंभर नाथ फार्मेसी संस्थान, हाइजिया, गोयल, हिंद, आजाद, टीएमसी, सरोज सहित सभी फार्मेसी संस्थानों में फार्मेसी छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, डिबेट, सेमिनार सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।