Rohit Sharma Funny One Liners: ‘कोच बनूंगा तो जरूर बताऊंगा’ से लेकर ‘हीरो नहीं बनने’ तक… हिटमैन के टॉप 5 वन लाइनर्स
Rohit Sharma Funny One Liners: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के बैटिंग का तो हर कोई दीवाना है. यही वजह है कि उनकी बैटिंग का दर्शक खूब लुत्फ़ उठाते हैं. लेकिन आज हम उनके विध्वंशक बल्लेबाजी की बात नहीं करेंगे. बल्कि आज बात होगी उनके वन लाइनर्स. जोकि आए दिन खूब वायरल होते हैं…
तो चलिए हम आपको आज रोहित शर्मा के 5 वायरल वन लाइनर के बारे में बताते हैं.
1- कोई गार्डन में घूमेगा तो…
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा हो गए थे. इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए सभी को कहा- कोई गार्डन में घूमेगा तो… इसके बाद कप्तान साहब ने गाली दी थी. जोकि लिखी नहीं जा सकती है… लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हुआ और कैप्शन में इसका इस्तेमाल भी लोग कर रहे हैं.
2- कोच बनूंगा तो जरूर बताऊंगा
साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका था. जबकि पाकिस्तान की बैटिंग फेल रही थी। मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कुछ टिप्स देंगे? इसपर रोहित ने हंसते हुए कहा- अगर मैं पाकिस्तान को कोच बना तो बताऊंगा, अभी क्या बताऊं.
3- आप ही तो पूछ रहे थे
साल 2019 वर्ल्ड कप की टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली थी. हर कोई टीम मैनेजमेंट से सवाल कर रहा था. फिर चोटिल विजय शंकर की जगह वह टीम में शामिल हुए. इंग्लैंड के खिलाफ वह नंबर 4 पर उतरे. मैच से बाद रोहित से सवाल किया गया कि अनुभव नहीं होने के बाद भी पंत नंबर 4 पर क्यों आए. इसपर रोहित ने कहा- सब यही पूछ रहे थे कि कहां है ऋषभ पंत, कहां है वो… तो वो यहां है नंबर-4 पर। इसके बाद वहां मौजूद सभी मीडियाकर्मी हंसने लगे थे.
4- यार पहले ही 2 जीरो हो चुके हैं…
साल की शुरुआत में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेला गया था. इस सीरीज के पहले दोनों मैच में रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए थे. तीसरे मैच में उन्होंने चौके से खाता खोला.
लेकिन अंपायर ने इसे लेग बाई दे दिया. रोहित को अगले ओवर में इसका पता चला. तो, उन्होंने अंपायर को कहा- अरे वीरू थाईपैड दिया क्या? अरे यार इतना बड़ा बैट लगा है भाई, एक तो इधर 2 जीरो पहले ही हो गया है.
5- ऐ हीरो नहीं बनने का
इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने सरफराज खान की क्लास ला दी थी. सरफराज हेलमेट पहने बिना ही बल्लेबाज के करीब फील्डिंग करने आ रहे थे. इसपर रोहित ने कहा- ऐ हीरो नहीं बनने का. जिसके बाद सरफराज हेलमेट लगाकर फील्डिंग करने लगे.