Elon Musk : वेतन को लेकर हुआ विवाद, एलन मस्क पर दर्ज किया गया मुकदमा
Elon Musk News : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और एक्स के कई पूर्व शीर्ष अधिकारियों ने एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ एक मुकदमा किया है।
बता दें विवाद नौकरी से निकाले जाने के बाद हर्जाने के तौर पर दिए जाने वाले वेतन को लेकर है, जहां पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) के अलावा जिन अन्य लोगों ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा किया है, वहीं मुकदमा दायर करने वालों में एक्स की पूर्व चीफ लीगल ऑफिसर और सीन एजेट, एक्स के पूर्व जनरल काउंसल नेड सीगल, विजया गड्डे का नाम शामिल है। आइये जानते है इस मामले के बारे में विस्तृत से –
वेतन से जुड़ा है विवाद
पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) समेत चारों अधिकारियों ने एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ 12.8 करोड़ डॉलर के विच्छेद वेतन (सेवेरेंस सैलरी) न देने के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों को एलन मस्क द्वारा एक्स का अधिग्रहण करने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था। वहीं मस्क ने अधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने और गलत आचरण के चलते नौकरी से निकाला था, इन अधिकारियों ने मस्क के आरोपों से इनकार किया था।
पहले भी मुकदमे झेल चुके हैं एलन मस्क
इसके पहले एलन मस्क के खिलाफ कैलिफोर्निया के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ था। जिसमें यह दावा किया गया है कि एक्स के पूर्व शीर्ष अधिकारियों के कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें नौकरी से निकाले जाने के बाद विच्छेद वेतन देने की बात कही थी।
ऐसे में जब एक्स (पूर्व में ट्विटर) से निकाले जाने के बाद उन्हें विच्छेद वेतन मिलना चाहिए था। पराग अग्रवाल को विच्छेद वेतन के तौर पर 6 करोड़ डॉलर मिलने थे, इसके साथ ही सीगल को 4.6 करोड़ डॉलर, गड्डे को 2.1 करोड़ डॉलर मिलने थे।
Also Read : Bank Merger : आरबीआई से मर्जर को मिली मंजूरी, 1 अप्रैल से ऐसे नजर आएंगे दोनों बैंक