शहबाज शरीफ लगातार दूसरी बार बने पाकिस्तान के प्रधानमंंत्री, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी के नेता शहबाज शरीफ को मंगलवार को बधाई दी।
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वह 2022 के बाद दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई। शाहबाज पाकिस्तान के 24वें पीएम हैं।
शहबाज ने दूसरी बार ऐसे समय में पाकिस्तान की बागडोर संभाली है, जब देश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में 72 वर्षीय शहबाज को पद की शपथ दिलाई।
एक बार फिर प्रधानमंत्री की भूमिका में लौटै शहबाज
शहबाज शरीफ एक बार फिर उस भूमिका में लौट आए हैं। जो उन्होंने पिछले साल अगस्त तक निभाई थी। जब चुनाव की तैयारी के लिए संसद भंग कर दी गई थी। अर्थशास्त्री, निवेशक और विदेशी पूंजी अब कैबिनेट, विशेष रूप से महत्वपूर्ण वित्त पोर्टफोलियो पर शरीफ की घोषणा पर कड़ी नजर रखेंगे।
Also Read: Haiti News : जेल से 4 हजार कैदी भागे, देश में लगी इमरजेंसी