Delhi Budget 2024: महिलाओं को हर माह 1000 रुपये देगी केजरीवाल सरकार, जानिए बजट की प्रमुख बातें

Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का बजट पेश किया। अपने पहले बजट भाषण में आतिशी ने कहा कि सरकार राम राज्य के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है। बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना भी पेश की गई।

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कैसे आप (आम आदमी पार्टी) सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली की तस्वीर बदली है। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है।

उन्होंने कहा कि ‘यह गौरव की बात है कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपना दसवां बजट पेश कर रही है। मैं सिर्फ दसवां बजट नहीं, बल्कि बदलती दिल्ली की तस्वीर पेश कर रही हूं। केजरीवाल आशा की किरण बनकर आए। हम सभी राम राज्य से प्रेरित हैं। हम राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए मेहनत से काम कर रहे हैं’।

बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा कि जब हम 2013 में राजनीति में आए थे। उस समय लोगों का लोकतंत्र से भरोसा उठ गया था। उस समय सरकारें आती-जाती थी। लेकिन आम जनता की जिंदगी में सुधार नहीं होता था। गुजारे भत्ते के लिए गृहिणी को अपने गहने तक गिरवी रखने पड़ते थे। अरविंद केजरीवाल उम्मीद की किरण बनकर आए और ईमानदारी और सच्चाई पर भरोसा देकर भारी बहुमत की सरकार बनाई।

दिल्ली बजट की खात बातें :-

  • केजरीवाल सरकार के बजट में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना पेश की गई।
  • इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे।
  • महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 2014-2015 में दिल्ली का शिक्षा बजट 6554 करोड़ रुपये था। लेकिन केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बजट बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए दिल्ली का शिक्षा बजट 16,396 करोड़ रुपये है।

Also Read: ‘झूठी गारंटियों का झोला लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री’, बेरोजगारी के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.