ED के आठवें समन पर बोले CM केजरीवाल, 12 मार्च के बाद एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार
Sandesh Wahak Digital Desk: आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मामले में आठ समन जारी होने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के ताजा समन का जवाब देते हुए कहा है कि वह 12 मार्च के बाद वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार हैं। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले भी केजरीवाल को कई समन जारी किए थे, लेकिन उन्होंने इन समन को अवैध बताया था और वह केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने एजेंसी से कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय को समन जारी करने से पहले इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दोहराया कि समन अवैध हैं लेकिन फिर भी वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
केजरीवाल को 16 मार्च को शहर की एक अदालत के सामने भी पेश होना है। अदालत ने समन को नजरअंदाज करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक शिकायत के मामले में केजरीवाल से व्यक्तिगक रूप से पेश होने को कहा है।
Also Read: CM Yogi News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा…