पीएम नरेंद्र मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों का करेंगे दौरा, 29 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों का दौरा करेंगे, जहां वह इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अगले 10 दिनों में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे, जिसके बाद वो तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
बात करें आगामी दिनों के बारे में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वो ओडिशा जाएंगे और चंडीखोल, जाजपुर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। चंडीखोल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। उसी दिन फिर पीएम मोदी पश्चिम बंगाल निकल जाएंगे।
Also Read : Farmers Protest : किसान 6 मार्च को दिल्ली करेंगे कूच, 10 मार्च को हो सकता है चक्का जाम