Mango Leaves Benefits : कई बीमारियों में फायदेमंद है पत्तियां, जानें कैसे करें सेवन
Mango Leaves Benefits : आज हम फलों के राजा आम की नहीं बल्कि उसके पत्तों की बात करने जा रहे हैं। दूसरी ओर आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पत्तों का सेवन डायबिटीज से लेकर किडनी स्टोन की समस्या तक को ठीक करने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
ऐसे में आप इसका सही तरीके से सेवन करके कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं आम की पत्तियां किन किन बीमारियों को दूर करने में सहायक है।
डायबिटीज की बीमारी में देती है यह फायदा | Mango Leaves Benefits In Diabetes
डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आम की पत्तियों का पानी काफी फायदेमंद है, वहीं इसके लिए आपको इन्हें पानी में उबाल लेना है और ओवरनाइट छोड़कर सुबह खाली पेट इनका सेवन कर लेना है। इसके साथ ही इनमें पाए जाने वाले एंथोसायनिन नामक टैनिन की मदद से ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने में मदद मिलती है।
अस्थमा से ऐसे पाइये छुटकारा | Mango Leaves Benefits In Asthma
बता दें जिन लोगों को अस्थमा या सांस से जुड़ी परेशानी है, वहीं उनके लिए भी आम के पत्ते किसी औषधी से कम नही हैं। बता दें आप अगर इसका काढ़ा बनाकर पीते हैं, तो इससे इन परेशानियों में बेहतर फायदा मिल सकता है। इसके साथ ही यह फ्लू और गले में खराश से भी आपको राहत दिला सकते हैं।
किडनी स्टोन की समस्या से ऐसे पाइये निजात
बता दें किडनी स्टोन की परेशानी से निजात पाने के लिए भी आम के पत्ते आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं। वहीं जिसके लिए आपको इन्हें धूप में सुखा लेना है और इनका पाउडर बनाकर पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ देना है। वहीं सुबह-सवेरे इसका पानी पीने से पेशाब के रास्ते किडनी स्टोन बाहर निकल आते हैं।
Also Read : Star Anise Benefits : डायबिटीज में चाहिए असरदायक आराम, जानिए इस मसाले के अचूक फायदे