आसनसोल से BJP कैंडिडेट पवन सिंह पीछे हटे, सामने आ रही यह बड़ी वजह
Sandesh Wahak Digital Desk : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। बता दें बीजेपी ने कल शनिवार को पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का ऐलान किया था, वहीं टिकट मिलने के बाद कल पवन सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद भी किया था।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कल 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें पश्चिम बंगाल की 20 सीटें भी शामिल थी, वहीं इन 20 सीटों में आसनसोल संसदीय सीट भी शामिल थी जहां से पवन सिंह को टिकट दिया गया था।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
वहीं टिकट मिलने के कई घंटे के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं, वहीं पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।
आपको बता दें एक दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपनी पहली लिस्ट में चार भोजपुरी सितारों को टिकट दिया था, जिसमें पवन सिंह के साथ-साथ मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल था। पवन सिंह को छोड़कर तीनों भोजपुरी सुपरस्टार बीजेपी के सांसद हैं।