Byju’s Crisis : कर्मचारियों को 10 मार्च तक मिलेगी फरवरी की सैलरी, कंपनी अभी वेतन देने में है असमर्थ
Byju’s Crisis : नकदी के संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) के कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी के लिए 10 मार्च तक इंतजार करना होगा, वहीं इस बात की जानकारी शनिवार को कंपनी के फाउंडर और बायजू रवींद्रन (CEO Byju Raveendran) ने कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में दी है, जहां उन्होंने कहा कि हमने सैलरी देने के लिए ही राइट्स इश्यू के जरिए पैसा जुटाया था लेकिन यह निवेशकों के साथ चल रहे कानूनी विवाद के चलते अभी एक अलग खाते में बंद है। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –
मार्च में इस तारीख तक मिलेगी सैलरी | Byju’s Crisis Update
रवींद्रन (CEO Byju Raveendran) ने कर्मचारियों को सैलरी देने के बाबत कहा कि यह एक दुखद वास्तविकता है कि कुछ निवेशकों ने पहले ही पर्याप्त मुनाफा कमा लिया है। वहीं इनमें से एक ने अपने शुरुआती निवेश से 8 गुना तक अधिक मुनाफा कमाया है। आगे उन्होंने कहा कि हम फिलहाल आपको वित्तीय सहायता देने में असमर्थ हैं, जिसके आप हकदार हैं।
इसके साथ ही हम प्रयास कर रहे हैं कि आपके वेतन का भुगतान 10 मार्च तक कर दिया जाए। वहीं रवींद्रन ने कहा कि हम सैलरी तभी दे सकेंगे, जब हमें कानून के मुताबिक ऐसा करने की अनुमति मिलेगी। वहीं पिछले महीने कंपनी को फंड की कमी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और अब हम पैसा होने के बावजूद देरी का सामना कर रहे हैं।
कंपनी पर आया है यह संकट
आपको बता दें बायजूस के निवेशकों प्रोसस एनवी, पीक एक्सवी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और सोफिना एसए ने 225 मिलियन डॉलर के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,657 करोड़ रुपए जुटाने के कंपनी के फैसले का कड़ा विरोध किया है, वहीं यह कंपनी के पिछले फंडिंग राउंड से 99% कम है।
इसके साथ ही पिछला फंडिंग राउंड 22 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.82 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर हुआ था।
Also Read : Rolls Royce Arcadia Droptail Features : यह है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जान चौकेंगे आप