BJP Loksabha Elections Candidate List : यूपी में इन चेहरों पर दांव, बीजेपी ने की है यह बड़ी तैयारी
BJP Loksabha Elections Candidate List : आगामी लोकसभा चुनावों में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से मैदान में उतरने जा रहे हैं, जहां उनके लिए भाजपा की हाई पॉवर कमेटी ने नाम घोषित कर दिया है। बता दें भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 51 सीटों का ऐलान किया है, जिसमें पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।
बात करें अन्य उम्मीदवारों की तो भारतीय जनता पार्टी ने कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफफर नगर से संजीव कुमार बालियान, नगीना से ओम कुमार, रामपुर से घनश्याम मोदी और संभल लोकसभा सीट से परमेश्वर लाल सैनी को उतारने का फैसला किया है। इसके साथ ही अमरोहा से कवरसिया तंवर, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया गया है। मथुरा से भाजपा ने एक बार फिर अभिनेत्री हेमा मालिनी को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
आगरा लोकसभा सीट पर सत्यपाल बघेल को टिकट दिया गया है, वहीं फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर, ऐटा राजवीर सिंह, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप, शाहजहां पुर से अरुण कुमार सागर को टिकट दिया गया है। इसी प्रकार खीरी से अजय मिश्रा टेनी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जयप्रकाश रावत, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलाल गंज से कौशल किशोर और लखनऊ से राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा गया है।
इसके साथ ही अमेठी से इस बार भी भाजपा ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है।
वहीं प्रतापगढ़ से सुंदर लाल गुप्ता, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया, जालौन से भानुप्रताप, झांसी से अनुराग शर्मा, हमीरपुर से कुंंवर पुष्पेंद्र चंदेल, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, फैजाबाद से लल्लू सिंह, अंबेडकर नगर से रीतेश पांडेय, श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, गोंडा से कीर्ति उर्फ राजा भैया, बस्ती से हरीश द्विवेदी, महाराजगंज से पंकज चौधरी, गोरखपुर से रवि किशन, कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, बांसगांव से कमलेश पासवान, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से निरहुआ, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा और जौनपुर से कृपाशंकर सिंह तथा चंदौली से महेंद्र पांडेय आदि के नामों का ऐलान किया गया है।
Also Read : RO/ARO Exam 2024 : आरओ/एआरओ परीक्षा हुई रद्द, युवाओं के हित में मुख्यमंत्री ने दिया आदेश