Gautam Gambhir Political Retirement: सांसद गौतम का ‘गंभीर’ फैसला, किया ‘चुनावी रिटायरमेंट’ का एलान
Gautam Gambhir Political Retirement: अपने बयानों से अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने इसबार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
इस बात की जानकारी उन्होंने x पर लिखे पोस्ट के ज़रिये दी है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें, ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं. बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. वह 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे.
गौतम गम्भीर ने लिया ‘चुनावी रिटायरमेंट’!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम ने लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.
ऐसे में अब ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली से किस उम्मीदवार को टिकट देती है.
पहली लिस्ट आने से पहले गौतम गंभीर का एलान
दरअसल, गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है. इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि पहली लिस्ट में उन सीटों और उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिन पर पार्टी को पहले भी जीत मिल चुकी है.
इसमें पार्टी के दिग्गज नेता जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के नाम शामिल हो सकते हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में जिन सीटों का ऐलान किया जा सकता है, उसमें वाराणसी, गांधीनगर, अमेठी, नागपुर, लखनऊ शामिल हो सकते हैं.