Lok Sabha Elections 2024: निकली मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन, इन जिलों में जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने तीन मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाई है। बता दें की लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जनपदों में ये जागरूकता एक्सप्रेस वैन पहुंचेगी।
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना ही लक्ष्य
इनमें कानपुर नगर, प्रयागराज, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, गाजीपुर, बलिया, बहराइच, लखनऊ, कौशाम्बी, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर शामिल है।
मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय/विद्यालयों एवं मुख्य मार्गों पर मतदाता एक्सप्रेस वैन भ्रमण करेगी। भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से संबंधित क्विज, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा/महिला/दिव्यांग/ट्रांसजेण्डर/ मतदाताओं को जागरूक करेगी।
पहली वैन जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज तथा कौशांबी जायेगी। दूसरी वैन जनपद अंबेडकर नगर आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर तथा भदोही जायेगी। वहीं, तीसरी वैन जनपद गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर तथा गोरखपुर जायेगी।