Bengaluru Blast: रामेश्वरम कैफे में विस्फोट में 9 लोग घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Bengaluru Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस ब्लास्ट की जांच के निर्देश दिए हैं।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में गैस सिलिंडर विस्फोट नहीं, आईईडी ब्लास्ट हुआ है। सीएम ने कहा कि यह आईईडी ब्लास्ट है। मामले की जांच जारी है। हमें अभी इंतजार करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक रामेश्वरम कैफे में किसी ने एक बैग रखा था।

वहीं, रेस्तरां के एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ‘मैं कैफे के बाहर खड़ा था। रेस्टोरेंट में कई ग्राहक मौजूद थे। अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी और आग लग गई। जिससे होटल के अंदर मौजूद ग्राहक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रामेश्वरम कैफे में संदिग्ध एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी घायलों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने कहा कि पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक ये घटना शुक्रवार दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच कुंदनहल्ली में रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। हालांकि, घटना की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.