गोंडा-अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, तीन लोगों की…

Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर स्थित राजा सगरा के पास रोडवेज बस और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत में बस चालक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजन द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोण्डा-अयोध्या हाईवे पर वजीरगंज के राजा सगरा के पास हुआ हादसा

शुक्रवार को प्रयागराज से रोडवेज बस सवारियां भरकर गोण्डा आ रही थी। इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-अयोध्या हाईवे पर स्थित राजा सगरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रोडवेज चालक कमल कुमार (35 वर्ष) पुत्र जगतपाल, निवासी ग्राम सरायजरगर खोरहंसा, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घायलों में दो बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के तेपरा चौबे गांव के शामिल

वहीं, बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत तेपरा चौबे गांव निवासी 30 वर्षीय ओमकार पुत्र घिर्राऊ, इसी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय बलवंत पुत्र समयदीन व राधेश्याम पुत्र आसाराम तथा गोण्डा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर माझा गांव के निवासी 45 वर्षीय शत्रुघ्न पुत्र रामचंद्र  गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में बस चालक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को सरकारी वाहन से सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया गया, जहां से जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक रोडवेज चालक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Also Read: Barabanki Accident: ट्रक की चपेट में आने से दो मासूमों समेत तीन की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.