Barabanki Accident: ट्रक की चपेट में आने से दो मासूमों समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
Barabanki Accident News: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि रामसनेहीघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सुमेरगंज कस्बे का रहने वाले नीरज (34) अपनी भतीजी वर्तिका (छह) और बेटी योगिता (सात) को मोटरसाइकिल पर भिटरिया स्थित आधुनिक इंटर कॉलेज छोड़ने जा रहा था कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं मोटरसाइकिल चला रहा नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि नीरज की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर स्थानातंरित कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
Also Read: ‘यूपी में जंगलराज की गारंटी’, कानपुर की घटना का जिक्र कर राहुल गांधी ने बोला सीएम योगी…