‘शाहजहां शेख को बचाने में दीदी ने पूरी शक्ति लगा दी’ संदेशखाली मामले में पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर हमला
Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार की सारी हदें पार कर दी।
हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (दीदी) ने और बंगाल सरकार ने TMC के नेता शाहजहां शेख को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राज में TMC का ये अपराधी नेता दो महीने तक फरार रहा। बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?
इंडिया गठबंधन पर भी बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को शुक्रवार को विकास विरोधी एवं जन विरोधी करार दिया। कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं। वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि उत्तरी करणपुरा बिजली परियोजना और सिन्द्री उर्वरक इकाई जैसे संयंत्रों का पुनरुद्धार मोदी की गारंटी के पूरा किए जाने का उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। भाजपा झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इंडिया’ विकास विरोधी एवं जनविरोधी है और वह चाहता है कि मुफ्त राशन वितरण बंद कर दिया जाए लेकिन हम इसे जारी रखेंगे। मोदी आरोप लगाया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन जल जीवन मिशन एवं आवास योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा कर रहा है।
Also Read: झारखंड को प्रधानमंत्री ने दी 35 हजार 700 करोड़ की सौगात, बोले- अब पूरी हुई मोदी की…