Garry Sobers World Record: …जब इस बल्लेबाज ने अकेले ठोंक दिए 365 रन, टीम का स्कोर पहुंच गया 790
Garry Sobers World Record: क्रिकेट जगत में ऐसे कई कारनामे हुए हैं. जिनकी चर्चा जब भी होती है, तो लोग दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा एक दौर में वेस्टइंडीज टीम ने किया था. आज के समय में बेशक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की हालत बेहद खराब हो, लेकिन इस टीम ने अतीत में क्रिकेट को दुनिया को एक से एक खिलाड़ी दिए हैं. एक समय था जब इस टीम का खौफ रहता था. ऐसे-ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम आज भी महान खिलाड़ियों में दर्ज है. उनमें से ही एक हैं. सर गैरी सोबर्स.
वो सोबर्स जिनका नाम महान ऑलराउंडरों में लिया जाता है. सोबर्स महान खिलाड़ी हैं. इस बात का परिचय उन्होंने काफी कम उम्र में दे दिया था. सोबर्स क्रिकेट की दुनिया के वो पहले सितारे हैं, जिसने टेस्ट में अपने पहले ही शतक को तिहरे शतक में बदला था. आज तक सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. और सोबर्स का नाम पहले नंबर पर है. सोबर्स ने ये कारनामा एक मार्च को साल 1958 में किया था.
उस दौरान पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थे. सीरीज का तीसरा मैच किंग्सटन के सबिना पार्क में खेला जा रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 328 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी में जो हुआ वो इतिहास बन गया.
…जब गैरी सोबर्स ने जड़ा तिहरा शतक
वेस्टइंडीज की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की. कोनार्ड हंटे के साथ रोहन कन्हाई मैदान पर उतरे. कोनार्ड तो टिके रहे लेकिन 87 के कुल स्कोर पर कन्हाई आउट हो गए और फिर मैदान पर उतरे सोबर्स. सोबर्स उतरे तो फिर पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए पसीना बहाते ही रहे. लेकिन सफलता नहीं मिली.
महज 21 साल से सोबर्स ने पहले अपना शतक पूरा किया. ये उनका टेस्ट में पहला शतक था. इसके बाद दोहरा शतक पूरा किया. सोबर्स रुकने वाले नहीं थे. पाकिस्तान के कप्तान अब्दुल करदार ने अपना हर तीर चला लिया. लेकिन कोई भी सोबर्स के स्टंप नहीं उखाड़ पाया था.
सोबर्स ने फिर ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपने पहले शतक को ही तिहरे में बदल दिया. लेकिन अभी रिकॉर्ड और बनने थे. सोबर्स ने जैसे ही 365वां रन लिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेन हटन के नाम था. जिन्होंने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रन बनाए थे. यहीं वेस्टइंडीज ने पारी घोषित कर दी. इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 790 रन था. सोबर्स ने इस पारी में 38 चौके मारे. सोबर्स के अलावा सलामी बल्लेबाज कोनार्ड 260 रन बनाकर रन आउट हो गए. क्लाइड वालकोट ने नाबाद 88 रन बनाए. पाकिस्तान दूसरी पारी में 288 रनों पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने ये मैच 174 रनों से जीता.
साल 1994 में टूटा रिकॉर्ड
लंबे समय तक सोबर्स टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम रखने में सफल रहे. लेकिन 36 साल बाद 1994 में सोबर्स के ही देश के और महान बल्लेबाज ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोबर्स एंटिगा में ये देखने के लिए मौजूद थे. ये काम किया था ब्रायन लारा ने.
लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी. मैथ्यू हेडन ने 380 रन बना साल 2003 में लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा। लेकिन लारा ने अप्रैल साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बना एक बार फिर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और 20 साल से ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है.