PPBL Crisis Update: अब पीपीबीएल और पेटीएम ने खत्म किया आपसी समझौता, पढ़ें पूरी खबर
PPBL Crisis Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के बाद उसकी मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस बीच वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार (1 मार्च) को पीपीबीएल के साथ अंतर-कंपनी समझौता खत्म कर दिया है। कंपनी ने कहा- निदेशक मंडल ने पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ निर्भरता कम करने के लिए अंतर-कंपनी समझौता खत्म कर दिया है।
वन97 कम्युनिकेशंस (जो पेटीएम का स्वामित्व और परिचालन करती है) ने कहा कि यह कदम जरूरी है, क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) नियामकीय निर्देशों को न मानने के कारण आरबीआई के जांच के दायरे में है। कंपनी ने एक वैधानिक फाइलिंग में कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL Crisis Update) ने पीपीबीएल के स्वतंत्र संचालन के प्रति अपने दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त उपायों की शुरुआत की है।
SHA को सरल बनाने पर बनी सहमति | PPBL Crisis Update
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि इस प्रक्रिया के तहत निर्भरता को कम करने के लिए Paytm और PPBL ने पारस्परिक रूप से पेटीएम और इसकी समूह संस्थाओं के साथ विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की है। इसके अलावा पीपीबीएल के शेयरहोल्डर्स शेयरधारक समझौते (SHA) को सरल बनाने पर सहमत हुए हैं, जिससे पीपीबीएल के संचालन को स्वतंत्र रखा जा सके।
OCL के बोर्ड ने 1 मार्च, 2024 को समझौतों को खत्म करने और एसएचए में संशोधन को मंजूरी दी। पहले पेटीएम ने ऐलान किया था कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी पर हस्ताक्षर करेगा और अपने ग्राहकों और व्यापारियों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के उपाय करेगा।
Vijay Shekhar Sharma Resigned from PPBL Part-time Non-Executive Chairman
इससे पहले सोमवार (26 फरवरी) को विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया और बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया था। पीपीबीएल नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।