UP Congress: चुनाव आयोग के डेलीगेशन से मिले कांग्रेसी, उठाए सवाल, की ये बड़ी मांग
UP Congress: चुनाव आयोग का डेलीगेशन यूपी दौरे पर है। इस दौरान कांग्रेस ने डेलीगेशन से मुलाकात की है। कांग्रेस ने मुलाक़ात के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर शिकायत और सुझाव दिए हैं। साथ ही आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की भी मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने चुनाव आयोग के डेलीगेशन से मुलाकात की है।
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग से मिलने वाली मतदाता सूची और पोलिंग सेंटर पर मौजूद मतदाता सूची में अंतर होता है। इसमें बहुत से लोगों का नाम कट जाता है। इस दौरान दोनों सूची एक जैसी होने, मतदाताओं का नाम नहीं काटने की मांग उठाई गई। इस पर चुनाव आयोग की तरफ से इसे सही करने का आश्वासन दिया गया।
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से ये मांग
ईवीएम के साथ लगी वीवी पैट से प्रिंट की गई पर्चियों का पड़े वोट से मिलान करने की मांग की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मतदान के दिन तक करने की मांग की गई। इसके साथ ही सभी चुनावी खर्च चेक के माध्यम से करने की मांग की मांग हुई। चुनाव के दौरान पुलिस की अभद्रता का भी मुद्दा उठाया है। कांग्रेस ने प्रदेश में तीन महीने में हुए ट्रांसफर की समीक्षा कराने की मांग उठाई। आरोप है कि चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करने के लिए भाजपा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का ट्रांसफर कर रही। वहीं, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों पर विज्ञापन रोकने को कहा है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर खुलने वाले कार्यालय और वाहन पास को चुनाव तक अनुमति देने की मांग की गई।