UP Politics: यादव महाकुंभ में शामिल होंगे सीएम सीएम मोहन यादव, विशेष है ये आयोजन
UP Politics: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल, तीन मार्च को लखनऊ में यादव महाकुंभ के आयोजन में सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। बता दें की ये आयोजन लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर होगा। इस दौरान सीएम मोहन यूपी के अलग-अलग जिलों से आए यादव समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। बता दें की यादव वोटर्स को बीजेपी के पाले में लाने की रणनीति पर लगातार काम किया जा रहा है।
13 फरवरी को अखिलेश के गढ़ गए थे CM मोहन
वहीं, 13 फरवरी को सीएम मोहन यादव यूपी के आजमगढ़ के दौरे पर गए थे। आजमगढ़ कलस्टर में शामिल पांच लोकसभा सीटों के प्रमुख ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। आजमगढ़ कलस्टर की पांच लोकसभा सीटें जिसमें आजमगढ़, लालगंज, मऊ जिले की घोषी और बलिया, सलेमपुर सीटों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रणनीति पर चर्चा की थी।
यूपी में दिया नारा- यादव चला मोहन के साथ
लोकसभा चुनाव के पहले यादव वोटर्स में सेंधमारी की कोशिशें जारी हैं। लखनऊ में तीन मार्च को होने वाले यादव महाकुंभ के बैनर पोस्टर्स में लिखा गया नारा सबका ध्यान खींच रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में लगे पोस्टर्स में लिखा है- ‘श्री राम कृष्ण विरोधियों का छोड़ हाथ- यादव चला मोहन के साथ।’ पूरे उत्तर प्रदेश के यादव समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।