अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव CBI के सामने होंगे पेश, आज भेजा गया समन

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवैध खनन केस में CBI ने कल के दिन तलब किया है, जहां CBI इस केस में उनसे पूछताछ करना चाहती है। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव को बतौर गवाह 29 फरवरी को पेश होने को कहा गया है, यह पूरा मामला सपा कार्यकाल में बतौर मुख्यमत्री रहते अवैध खनन से जुड़ा है।

वहीं 150 CrPc में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें 2012-13 में मुख्यमंत्री रहते खनन विभाग अखिलेश यादव के पास था, वहीं उस वक्त अवैध खनन को लेकर गंभीर आरोप उनके ऊपर लगे थे।

सन 2016 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच शुरू हुई तो उसमें पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम सामने आया, इतना ही नहीं अखिलेश यादव सरकार में कई जिलों की डीएम रहीं बी चंद्रकला पर भी आरोप लगे और उनके यहां भी छापेमारी हुई।

इसके साथ ही जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जहां एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने ही हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया।

Also Read : UP Politics: पूर्व बीएसपी विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल, अखिलेश की मौजूदगी में ली सदस्यता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.