UP Politics: आज सपा में शामिल होंगे गुड्डू जमाली! अखिलेश यादव के भाई को दे चुके हैं चुनौती
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ से बसपा के दिग्गज नेता और कई बार विधायक रह चुके गुड्डू जमाली आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो सपा उन्हें आजमगढ़ सीट से उम्मीदवार भी बना सकती है।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, सपा और गुड्डू जमाली के बीच बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है, अब बस एलान होना बाकी है। क़यास लगाए जा रहे हैं कि गुड्डू जमाली अगर समाजवादी पार्टी में आते हैं तो अखिलेश यादव उन्हें आज़मगढ़ सीट से उम्मीदवार बना सकते हैं। ऐसा हुआ तो इस सीट पर बीजेपी के साथ मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा।
कौन हैं गुड्डू जमाली?
गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर के रहने वाले हैं और बड़े बिजनेसमैन हैं। साल 2022 में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जबकि सपा की ओर से यहां अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था। इस उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ चुनाव जीत गए थे।