UP News : एबुंलेंस नहीं मिली तो पत्नी को ठेले पर लादकर पहुंचा पति, 15 किमी दूर था अस्पताल
UP News : ताजा मामला जनपद गोंडा से सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के तरबगंज के ग्राम पंचायत घांचा के मजरे शुकुल पुरवा निवासी बिट्टन की दिमागी हालात ठीक न होने से उसका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पति झगरू गांव में दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी पत्नी बिस्तर पर बैठे-बैठे अचानक से नीचे गिरकर बेहोश हो जाती है।
दूसरी ओर मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे उसकी पत्नी बिट्टन बिस्तर पर बैठी हुई थी कि अचानक गिरकर बेहोश हो गई। तभी से लगातार एंबुलेंस के लिए फोन मिलाने का प्रयास करता रहा लेकिन फोन नहीं मिला। इस पर थक हार कर उसने गांव से 300 रूपये में पतराज का ठेला भाड़े पर लिया और उस पर अपनी पत्नी को उस पर लेटाकर 15 किलोमीटर दूर नवाबगंज सीएचसी करीब 2 घंटे में पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक पहले वह अपनी पत्नी का इलाज गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल से करवा रहा था लेकिन रूपये की कमी होने के चलते अब वह उसका इलाज नवाबगंज सीएचसी से करवा रहा है। चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शरीर में खून की कमी बताया है। पति झगरू ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु तीन वर्ष पहले हो चुकी है।
उसके पास तीन बीघा खेत है। कोई भाई-बहन नहीं है। घर में राहुल, साहुल, साहिल व बेटी सन्नी है। पत्नी की बीमारी की हालत में दस वर्षीय बेटी सन्नी उसका भोजन बनाने में सहयोग करती है। आज के दिन अचानक से वह बेहोश हो गयी, जिसके बाद उसने
एबुंलेंस को कई बार फोन किया लेकिन उधर से जवाब न मिलने पर उसने पत्नी की जान बचाने के लिए ऐसा किया।
Also Read : Meerut News : केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 की मौत, मजदूरों ने किया भारी हंगामा