Neil Wagner Retirement: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, शानदार रहा है करियर
Neil Wagner Retirement: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वैगनर ने न्यूजीलैंड की तरफ से 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37 की औसत से 260 विकेट लिए. वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.
बता दें कि तेज गेंदबाज वैगनर ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. और वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल दौर में टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने टीम को 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वैगनर ने जो 64 टेस्ट मैच खेले उनमें से न्यूजीलैंड ने 34 में जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड आकर शुरु किया क्रिकेट
वैगनर 2008 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आ गए थे. और उन्होंने ओटैगो प्रांत की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी. वैगनर का यादगार प्रदर्शन पिछले साल बेसिन रिजर्व में रहा. जब उन्होंने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड पर एक रन से जीत दिलाई थी.
Also Read: First Female Pitch Curator Jacintha Kalyan: देश की पहली महिला पिच क्यूरेटर की कहानी
नील वैगनर ने तब 62 रन देकर चार विकेट लिए थे, जिनमें जेम्स एंडरसन का अंतिम विकेट भी शामिल है. वैगनर ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि यह सप्ताह भावनात्मक रहा. उस चीज से दूर जाना आसान नहीं होता है, जिसने आपको इतना कुछ दिया हो. लेकिन अब दूसरों को मौका देने और टीम को आगे बढ़ाने का समय है. मैंने न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के प्रत्येक पल का पूरा लुत्फ उठाया और हमने टीम के रूप में जो कुछ हासिल किया. उस पर मुझे गर्व है.