Lucknow: अकबरनगर में फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, आज इन पर हो रहा एक्शन
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और लखनऊ नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बीते दिनों पहले भी प्रशासन की कार्रवाई में करीब 1000 घर और दुकानों को ध्वस्त किया गया था। जिसके खिलाफ कई लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
पिछले सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने निर्देश दिए थे कि जिन लोगों के मामले कोर्ट में है। उन्हें छोड़कर जिला प्रशासन की टीम चिन्हित अतिक्रमण पर उचित कार्रवाई कर सकती है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे 277 लोग चिन्हित किए गए। तो वहीं जिनके मामले कोर्ट में नहीं है। उन पर सोमवार को बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर सुबह से ही अकबरनगर इलाके की तरफ का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद।
तो वहीं जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अकबरनगर के लोग हताश हैं। उनका कहना है कि ‘तीन पीढ़ियों से हम लोग यहां रह रहे हैं। हम बिजली, पानी, सीवर सभी का बिल भरते आ रहे हैं। हमारे वोट कार्ड भी बने हुए हैं। आखिर अचानक से हमारी बस्ती अवैध कैसे हो गई।
कुकरैल पर बनेगा छोटा रिवर फ्रंट
इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि कुकरैल पर छोटा रिवर फ्रेंड बनाया जाना है। जिसका सौंदर्यीकरण का काम भी तेजी के साथ चल रहा है। जिसके तहत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला?
अकबर नगर-1 और अकबर नगर-2 कुल 1068 मकान और 101 दुकानें-शोरूम तोड़े जाने की लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तैयारी की है। आरोप अकबर नगर प्रथम और द्वितीय के करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने कुकरैल नदी की जमीन पर कब्जाकर मकान, दुकान और शोरूम खड़े कर लिए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण करीब चार माह पहले इनका ध्वस्तीकरण आदेश दिया था। इसके खिलाफ सैकड़ों लोगों ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी। कुछ लोगों ने उच्च न्यायालय में भी केस दायर किया था।
उच्च न्यायालय ने कमिश्नर को सुनवाई का आदेश देकर तब तक कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। कमिश्नर कोर्ट ने मामले की सुनवाई में कोई भी मकान, दुकान की स्वीकृत मानचित्र पेश नहीं कर पाया और जमीन के मालिकाना हक का पेपर भी नहीं था। इसके बाद कमिश्नर ने सभी की अपीलें रद्द कर दी थीं।
Also Read: प्रोपेगैंडा नहीं, सत्य होनी चाहिए न्यूज, हमारी सरकार जरूर लेती है संज्ञान : CM योगी