Article 370 Movie Ban : इन देशों में फिल्म पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह
Article 370 Movie Ban : ‘आर्टिकल 370’ घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करके सफलता हासिल कर रही है। दूसरी ओर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ही इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें यामी गौतम (ActressYami Gautam) की एक्टिंग से लेकर फिल्म के डायरेक्शन की काफी तारीफें हो रही हैं लेकिन इसी बीत मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसके कारण फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है। आइये जानते हैं इस फिल्म को किन देशों में बैन किया गया है।
इन देशों में फिल्म में लगा प्रतिबंध | Article 370 Movie Ban
इस फिल्म में खाड़ी देशों में लगा प्रतिबंध झटके के तौर पर सामने आया है। आपको बता दें गल्फ देशों में भारतीय सिनेमा को सालों से पसंद किया जाता रहा है और यह घर-घर में मनोरंजन का साधन रही हैं।
वहीं एक ओर भले ही लोग भारतीय फिल्में पसंद करते हों वहीं दूसरी ओर ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों को बैन करना कहीं न कहीं सेंसरशिप के खिलाफ हैं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी रोकता है।
दूसरी ओर ‘आर्टिकल 370’ से पहले ‘फाइटर’ को भी खाड़ी देशों में बैन किया गया था। वहीं यह फिल्म भी भारतीय वायुसेना की कहानी दिखाती थी। ऐसे में दोनों ही फिल्में देशभक्ति वाली फिल्में रही हैं, दोनों का ही बैन होना हैरान करने वाली बात है।
ऐसी है फिल्म की कहानी | Article 370 Movie Story
आपको बता दें फिल्म (Article 370 Movie) मुख्य रूप से एक जटिल सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के ढांचे के बीच मानवीय अनुभवों को दिखाती है, जहां पहचान, संघर्ष और लचीलेपन का मुद्दा फिल्म में उठाया गया है।
दूसरी ओर मुश्किल दौर में आकांक्षाओं और चुनौतियों पर प्रकाश डालती इस फिल्म (Article 370 Movie) में कमाल के संवाद हैं जो एक डिस्कशन को पैदा करते हैं।
फिल्म में एक्ट्रेस यामी (ActressYami Gautam) ने जूनी हक्सर नाम की एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो घाटी पर आधारित है और अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा हटाने के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है।
Also Read : Amar Singh Chamkila Teaser: टीजर में दिखी पंजाब के सुपरस्टार की झलक, OTT पर रिलीज होगी फिल्म