Delhi Liquor Scam: ED के सांतवे समन पर भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल, कहा- दबाव न बनाये मोदी सरकार
Delhi Liquor Scam: आम आदमी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुसीबतें लगातार बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. लेकिन CM केजरीवाल भी इन मुसीबतों से दो-चार करने में लगे हुए हैं. दरअसल, ऐसी ख़बरें हैं कि CM केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ईडी के सातवें समन पर कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के ऑफिस नहीं जाएंगे. क्योंकि अभी मामला कोर्ट में लंबित है. जिसकी सुनवाई 16 मार्च को होगी. आप ने आगे कहा कि रोज समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें. हम इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे. हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए.
अब तक जारी हो चुके हैं 7 समन
हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते 22 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने सातवां समन जारी कर सोमवार 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. अब तक मुख्यमंत्री को सात समन जारी हो चुके हैं.
लेकिन अभी तक वह दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए हैं. इससे पहले 14 फरवरी को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन केजरीवाल उस समन पर पेश नहीं हुए थे. उन्होंने कहा था कि अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। इसलिए ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे.
16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे सीएम केजरीवाल
बता दें कि बीते 17 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस से अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया कि वे दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के बाद मार्च में शारीरिक रूप से पेश होंगे.
इसके बाद अदालत ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए सुनवाई 16 मार्च तय कर दी है. अदालत ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ जारी समन का पालन न करने पर तलब किया था.