Headache Remedy : सिरदर्द से पाना है तुरंत राहत, यह चाय है कारगर

Headache Remedy : सिरदर्द एक बेहद आम समस्या है, जो अलग-अलग कारणों की वजह से हो सकता है। वहीं इस समस्या से अक्सर लोगों को जूझना पड़ता है, बात करें अगर इसके कारणों की तो काम, करियर, पढ़ाई, पैसों की चिंता आदि जैसे कई कारण हो सकते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति के रातों की नींद उड़ जाती है।

दूसरी ओर सिरदर्द की समस्या को घरेलू नुस्खे अपनाकर भी तुरंत दूर भगाया जा सकता है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तृत से जानकारी देने वाले हैं।

सिरदर्द में बेहद फायदेमंद है पिपरमिंट की चाय | Peppermint Tea Benefits

आपको बता दें पिपरमिंट या पुदीना की चाय में मिंथोल पाया जाता है, जोकि मानसिक शांति प्रदान करता है। दूसरी ओर इसे पीने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और सिरदर्द तेजी से दूर हो जाता है।

सिरदर्द में बेहद असरदायक केमोमाइल टी | Chamomile Tea For Headache Remedy

केमोमाइल टी में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को रिलेक्स करके, मन को शांत करते हैं। वहीं इसके सेवन से तनाव दूर भाग जाता है और अच्छी नींद आती है।

अजवाइन की चाय में होते हैं यह गुण | Carom Seed Tea Benefits

अजवाइन की चाय में थाइमोल की मात्रा अधिक होने की वजह से यह दर्द निवारक कंपाउंड बन जाता है। इसके साथ ही इसे पीने से सिरदर्द से राहत मिल जाती है।

हर घर में बनती है अदरक की चाय | Ginger Tea Benefits

अदरक में एंटी इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो सिरदर्द को दूर करते हैं। इसके सेवन से टेंशन कम होती है, आमतौर पर अदरक की चाय हर घर में पी जाती है।

लैवेंडर टी की खुश्बू से दूर होगा सिरदर्द | Lavender Tea Benefits

लैवेंडर टी की खुशबू तनाव दूर करने में बेहद मददगार है, वहीं जिसके कारण दिमाग बेहद शांत रहता है, इसके साथ ही सिरदर्द की समस्या भी दूर हो सकती है।

Also Read : Myopia Disorder: बच्चों में तेजी से बढ़ रही मायोपिया की समस्या, जानिए क्या है इसके लक्षण?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.