Inflation Rate : गांवो में भी तेजी से बढ़ी महंगाई, परिवारों का मंथली खर्च पहले की अपेक्षा दोगुना से अधिक
Inflation Rate : आम जनता पर महंगाई का बोझ तेजी से बढ़ा है, वहीं इस बात की जानकारी राष्ट्रीय नमूना सर्वे कार्यालय (NSSO) के ताजा सर्वे रिपोर्ट से सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में परिवारों का प्रति व्यक्ति मासिक घरेलू खर्च (Monthly Per-capita Consumer Expenditure) 2011-12 की तुलना में 2022-23 में दोगुना से अधिक हो गया है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत एनएसएसओ (NSSO) ने अगस्त, 2022 से जुलाई, 2023 के दौरान परिवारों का उपभोग खर्च सर्वे (एचसीईएस) आयोजित किया गया था, आइये जानते हैं इस सर्वे की बड़ी बातें।
शहर के समान गांवो में महंगाई | Inflation Rate In Villages
सर्वेक्षण के मुताबिक मौजूदा कीमतों पर शहरी क्षेत्रों में औसत एमपीसीई (बिना वैकल्पिक आंकड़ों के) 2011-12 के 2,630 रुपये से 2022-23 में दोगुना से अधिक होकर 6,459 रुपये हो गया है।
ठीक इसी तरह ग्रामीण इलाकों में यह 1,430 रुपये से बढ़कर 3,773 रुपये हो गया है। वहीं अध्ययन के मुताबिक 2011-12 की कीमतों पर शहरी क्षेत्रों में औसत एमपीसीई (Monthly Per-capita Consumer Expenditure) 2011-12 के 2,630 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,510 रुपये हो गया है।
ठीक इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में यह 1,430 रुपये से बढ़कर 2,008 रुपये पर पहुंच गया है।
इन जगहों से जुटाए गए आकंड़े | MPCE Figures 2024
आपको बता दें शहरी क्षेत्रों में मौजूदा कीमतों पर औसत MPCE (वैकल्पिक आंकड़ों के साथ) भी 2011-12 के 2,630 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 6,521 रुपये पर पहुंच गया है।
ठीक इसी तरह ग्रामीण इलाकों में यह 1,430 रुपये से बढ़कर 3,860 रुपये पहुंच गया है। आपको बता दें MPCE का अनुमान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 2,61,746 घरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 1,55,014 और शहरी क्षेत्रों में 1,06,732) से एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है।
Also Read : Byju’s Crisis : कंपनी के सीईओ बने रहे रहेंगे रविंद्रन, मेल के जरिये कही यह बात