Lucknow University: 16 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, चार हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में 16 विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। दूसरे दिन लगभग चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा देते नजर आएंगे। मुख्य व नवीन परिसर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एलयू (Lucknow University) में सत्र 2023-24 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन रविवार को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एलयू के मुख्य व नवीन परिसरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दो पालियों में प्रवेश परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 02:30 से चार बजे तक तय की गई है।
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन 16 विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें कुल चार हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली में शिक्षाशास्त्र, प्राच्य संस्कृत, भू-गर्भ विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव और लॉ विषय की प्रवेश परीक्षा होगी। दूसरी पाली में वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, एमआईएच, मनोविज्ञान, रक्षा अध्ययन, दर्शनशास्त्र, समाज कार्य, लोक प्रशासन, रसायन विज्ञान और हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
लिंग्विस्टिक में 100 फीसदी रही उपस्थिति
एलयू (Lucknow University) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के पहले दिन कुल 25 विषयों की परीक्षा हुई। लिंग्विस्टिक में सबसे अधिक 100 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। जबकि जैव रसायन में सबसे कम 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों संग निरीक्षण भी किया।
Also Read: NEP 2020 Update : अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे छात्र, शिक्षा मंत्री…