Wanindu Hasaranga BAN: अंपायर को गाली देना पड़ा महंगा, ICC ने लगाया बैन
Wanindu Hasaranga Ban: श्रीलंका टीम ने कप्तान और शानदार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि, उनकी कप्तानी में श्रीलंकन टीम ने पिछले सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं.
दरअसल, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में श्रीलंका ने इसे 2-1 से जीत लिया है. हालांकि, इस जीत के बाद उसकी मुश्किल बढ़ गई है. और श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा पर आईसीसी ने दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान अंपायर को गाली दी थी और वे इस आरोप के बाद दोषी साबित हुए हैं.
नो बॉल न देने पर अम्पायर भिड़ गए
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 फरवरी को दांबुला में खेला गया था. इस मैच के बाद हसरंगा ने अंपायर लिंडन हैनिबल को नो बॉल न देने को लेकर भला बुरा कहा था. इस मामले के बाद हसरंगा पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और साथ ही 3 डीमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए. उनके डीमेरिट पॉइंट्स पिछले 24 महीनों में 5 हो गए हैं. इसलिए ICC के नए नियमों के मुताबिक, उनके 5 डीमेरिट पॉइंट्स दो मैचों के प्रतिबंध में बदल गए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ से होंगे बाहर
हसरंगा अब एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे. मतलब साफ़ है कि जो भी मैच पहले खेला जाएगा, उससे हसरंगा बाहर होंगे. लिहाजा, हसरंगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अगले महीने खेले जाने वाले टी20 मैच मैचों से बाहर होंगे. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 4 मार्च से टी20 सीरीज खेली जाएगी. हसरंगा 4 मार्च और 6 मार्च को खेले जाने वाले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
बता दें कि श्रीलंका ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 रनों से हरा दिया था. यह मैच 17 फरवरी को खेला गया था. इसके बाद 19 फरवरी को खेले गए मैच में भी जीत दर्ज की. श्रीलंका ने यह मुकाबला 72 रनों से जीता. हालांकि, उसे आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने 21 फरवरी को खेले गए मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की थी.