Rajya Sabha Elections 2024: लोकभवन में एनडीए कुनबे की बैठक, चुनाव से पहले होगा प्रशिक्षण
Rajya Sabha Elections 2024: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव होने हैं और इसमें भी बीजेपी बनाम सपा की लड़ाई देखने को मिल रही है। राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए घटक दलों के सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है। बीजेपी और सहयोगी दलों के सभी विधायक आज रात लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ में सभी विधायकों को सही तरीके से वोट डालने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
सोमवार सुबह लोक भवन में विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। इस दौरान सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, अपना दल कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बैठक में मौजूद रहेंगे। साथ ही रालोद के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे।
राज्यसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी विधायकों लखनऊ बुला लिया है और उन्हें वोट डालने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।