UP BJP: हारी हुई सीटों को जीतने की तैयारी, बीजेपी जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची

Uttar Pradesh BJP: 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य को फतेह करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में नज़र आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी में पहले चरण के प्रत्याशियों का नाम लगभग फाइनल हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह 14 सीटों के प्रत्याशियों की सूची बीजेपी जारी कर सकती है।

विपक्षियों के गढ़ में कमल खिलाने की रणनीति

दरअसल, विपक्षियों के गढ़ में कमल खिलाने की रणनीति पर बीजेपी लगातार काम कर रही है। दिल्ली की बैठक में प्रत्याशियों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी गई है। एक-एक सीट को लेकर दिल्ली की बैठक में मंथन हुआ है।

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे। वहीं, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रत्याशियों की सूची पर मंथन हुआ था। यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या मौजूद थे।

बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी थी। 2019 में हारी हुई लोकसभा सीटों को जीतने के लिए बीजेपी जोरा-आजमाइश कर रही है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

इन सीटों पर हुआ मंथन

मैनपुरी, रायबरेली, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, नगीना, सहारनपुर, लालगंज, गाजीपुर, जौनपुर, घोसी, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, रामपुर, आजमगढ़ सीट पर मंथन किया जा चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.