‘कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार से आगे सोच नहीं सकती’, पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती और आजादी के बाद उसने सिर्फ सरकार बनाने पर ध्यान दिया लेकिन देश को आगे बढ़ाना उसके एजेंडे में नहीं था।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में राज्य में 34,427 करोड़ रुपये की 10 विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार सरकार बनायी लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई, क्योंकि उनके मन में केवल था कि सरकार बनानी है। देश को आगे बढ़ाना उनके एजेंडे में नहीं था।

उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती। जो सिर्फ अपने परिवारों के लिए काम करते हैं, वे आपके परिवार के बारे में कभी नहीं सोच सकते। जो सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाने में जुटे हैं, आपके बेटे बेटियों की चिंता कभी नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन मोदी के लिए तो आप सब ही मोदी का परिवार हैं, आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं, इसलिए मैं आज ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ की बात कर रहा हूं।

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी ही सरकार के लिए कहा था कि दिल्ली से यदि वह एक रुपया भेजते हैं, लेकिन गांव में 15 पैसे ही पहुंच पाता है और 85 पैसे रास्ते में गायब हो जाते हैं।

विपक्ष पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर यही स्थिति रहती तो आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या हालत होती। बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने 34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए यानी दिल्ली से सीधा आपके मोबाइल तक पहुंचाया। मोदी ने कहा कि आप सोचिए, कांग्रेस सरकार होती और 15 पैसे वाली परंपरा होती तो क्या होता। इन 34 लाख करोड़ रुपये में से 29 लाख करोड रुपये बिचौलिया खा गए होते।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का भी एक बहुत बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं। आज ही राजनांदगांव और भिलाई में बहुत बड़े सौर उर्जा संयंत्रों का लोकार्पण किया गया है। इसमें ऐसी व्यवस्था भी है, जिससे रात में भी आस-पास के लोगों को बिजली मिलती रहेगी।’

‘पीएम सूर्यघर-मुफ्त’ बिजली योजना शुरू

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने ‘पीएम सूर्यघर-मुफ्त’ बिजली योजना शुरू की है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की भी तारीफ की और कहा, ‘छत्तीसगढ़ में ‘डबल इंजन’ सरकार जिस प्रकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है, वो बहुत प्रशंसनीय है।”

उन्होंने कहा ‘मैं छत्तीसगढ़ की बहनों को महतारी वंदन योजना के लिए भी बधाई देता हूं। इस योजना से लाखों बहनों को फायदा होगा। ये सारे निर्णय दिखाते हैं कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। इसलिए लोग कहते हैं, मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी’।

Also Read : मराठा आंदोलन: मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, फिर एकजुट होने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.