UP BJP: अब व्यापारी महाकुंभ की तैयारी में बीजेपी, मिशन 80 को साधना जरूरी!
UP BJP: लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को साधने के लिए बीजेपी लगातार कोशिशों में जुटी हुई है। विभिन्न वर्गों को साधने के लिए बीजेपी तमाम सम्मेलन भी आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में व्यापारियों को साधने के लिए बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ ने मोर्चा संभाल लिया है। 18 मंडलीय व्यापारी सम्मेलन का प्लान तैयार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेरठ में चार मार्च को मंडलीय व्यापारी महाकुंभ होगा। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह शामिल होंगे।
बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के मुताबिक, व्यापारियों को एकजुट करने के लिए यूपी की सभी 18 मंडलों पर व्यापारी सम्मेलन करने का प्लान बनाकर उसपर काम करना शुरू कर दिया गया है। मेरठ में व्यापारी सम्मेलन को महाकुंभ का नाम दिया गया है। हर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री और सीनियर पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को बांदा, 25 को कानपुर, 26 को गोरखपुर, 27 को अलीगढ़ और आगरा, 2 मार्च को आंबेडकरनगर, 3 मार्च को सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, प्रयागराज और मिर्जापुर में मंडलीय सम्मेलन होंगे।
वहीं, 4 मार्च को मेरठ और आजमगढ़, 5 मार्च को झांसी, 7 मार्च को लखनऊ, वाराणसी और बरेली में सम्मेलन होंगे। उन्होंने दावा किया कि व्यापारियों के मिल रहे साथ और समर्थन से सभी 80 सीटों पर बीजेपी का जीतना तय है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने से पहले व्यापारी भयभीत था। उनसे वसूली होती थी। किडनैपिंग होती थी। व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। लेकिन बीजेपी की सरकार में व्यापारी सुरक्षित हैं।