Spain : वेलेंशिया शहर में दो इमारतों में लगी भीषण आग, कई लोगों के मरने की आशंका, 19 लोग लापता

Spain News : स्पेन के पूर्वी शहर वेलेंशिया में दो आवासीय इमारतों में गुरुवार को आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लापता हैं, जहां अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले लोग भागने लगे और दमकल कर्मियों ने उनमें से कुछ की जान बचा पायी है।

इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आग संभवत: एक 14 मंजिला आवासीय इमारत से शुरू हुई। जहां दमकल कर्मियों ने बालकनी से दो लोगों को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए क्रेन का उपयोग किया। वेलेंशिया के सहायक आपात सेवा निदेशक जॉर्ज स्वारेज ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

स्पेन की सैन्य आपात सेवा इकाई के कर्मियों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है। दूसरी ओर आग शाम में शुरू हुई और बगल के एक इमारत में भी फैल गई। दूसरी ओर आपात सेवा के अनुसार चार लोगों की मौत होने के अलावा कम से 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों में छह दमकल कर्मी भी हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय दोनों इमारतों में कितने लोग थे या कितने लोगों को बचाया गया।

Also Read : Canada : सांसदों की एंट्री पर मस्जिदों में बैन, मुस्लिम संगठनों ने लिया फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.