Satyapal Malik CBI Raid: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा, पीएम मोदी पर लगाया था बड़ा आरोप

Satyapal Malik CBI Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik CBI Raid) के घर छापा मारा है। CBI की छापेमारी जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथिर भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है।

बता दें कि सीबीआई आज यानि 22 फरवरी को देश भर के 30 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

इससे पहले भी मई 2023 में CBI ने किरू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट केस में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसमें से एक लोकेशन सत्यपाल मलिक के पूर्व करीबी सौनक बाली के यहां छापेमारी की थी। हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हुई है कि जिन 30 ठिकानों पर रेड हो रही है। वो किन राज्यों में हैं।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कई शहरों में 30 स्थानों पर सुबह छापे मारे, जिसमें लगभग 100 अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह मामला 2,200 करोड़ रुपये के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्यों को आवंटित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है।

मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इनमें से एक फाइल परियोजना से संबंधित थी।

पीएम मोदी की आलोचना कर चुके हैं सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर चुके हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था। किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार के घेरते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जब मैंने किसानों से बात करने के लिए पीएम मोदी को कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि किसान खुद ही चले जाएंगे। फिर दो महीने बाद कृषि कानूनों को वापस ले लिया और तब से ही मेरी बातचीत पीएम मोदी के साथ बंद हो गई।

Also Read: Farmers Protest: किसान आंदोलन से जुड़े अकाउंट्स X ने किए सस्पेंड, भारत सरकार ने दिया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.