Farmers Protest 2024 : पराली में मिर्च मिलाकर पुलिसकर्मियों के ऊपर फेंका, 12 पुलिसवाले हुए घायल
Farmers Protest 2024 : खनौरी बॉर्डर पर भी प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हंगामा काटा है, जहां किसानों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का घेराव करते हुए पथराव किया है। वहीं बताया जा रहा है कि किसानों ने गंडासे का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें करीब 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार शाम होते ही शंभू बॉर्डर पर युवा किसान लगातार आगे बढ़ने और हरियाणा की सीमा में दाखिल होने का दबाव बना रहे थे, इस दौरान रुक-रुक कर युवा किसानों की भीड़ हरियाणा की सीमा की और बढ़ने का प्रयास कर रही थी।
जिसके बाद हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के द्वारा जमकर आंसू गैस के गोले उनके ऊपर छोड़े जा रहे हैं, दूसरी ओर आंसू गैस के गोलों के जवाब में युवा किसान भी आतिशबाजी कर रहे थे।
दूसरी ओर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल की पंजाब सरकार के नुमाइंदों के साथ बैठक हुई है, जहां तकरीबन ढाई घंटे चली बैठक में कई चीजों पर चर्चा हुई है।
वहीं बैठक के बाद दोनों किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से बातचीत का प्रस्ताव अभी तक आया नहीं है लेकिन सभी से विचार-विमर्श कर आगे का फैसला लेंगे। इसके साथ ही किसान नेताओं का दावा है कि खन्नौरी बार्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है, वहीं अभी मौत के कारणों का नहीं पता।
Also Read : Bharat Jodo Nyay Yarta: राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस