Bharat Jodo Nyay Yarta: राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी में सियासी जमीन मजूबत करने निकली राहुल गांधी की न्याय यात्रा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद आनन फानन में पुलिस हरकत में आ गई।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के कई राज्यों से होकर गुजर रही है। राहुल की यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है।
दरअसल लखनऊ-उन्नाव बाईपास से यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शहर में प्रवेश करते हुए कानपुर रोड से होकर गंगाघाट की ओर से आगे बढ़ गई है। उन्नाव शहर से गंगाघाट के सहजनी तिराहा से मरहला चौराहा पहुंचा जहां पर चंद सेकेंड के लिए राहुल का काफिला रुका। इस दौरान यात्रा में एक ड्रोन कैमरे पर राहुल के सुरक्षा दस्ते की निगाह पड़ी इसकी जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस को दी गई।
तो वहीं इस मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने एक युवक को ड्रोन कैमरे के साथ पकड़ लिया। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी अपनी जीप से नहीं उतरे। वह सीधे कानपुर की तरफ निकल गए।
पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक एक यूट्यूबर हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) सुबह लगभग 10 बजे लखनऊ बाईपास से शहर में प्रवेश किया था।
फिलहाल राहुल की यात्रा जोर-शोर से चल रही है। आपको बता दें कि ये यात्रा राहुल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनावों में कहीं ना कहीं ये ही यात्रा उनकी और कांग्रेस की आगे की दशा और दिशा तय करेगी।
Also Read: