Defamation Case : राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से मिली जमानत, अमित शाह के खिलाफ दिया था बयान

Rahul Gandhi Defamation Case : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि मामले में सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट से जमानत मिल गई है, जहां आज मंगलवार को जमानत के बाद राहुल ने 25-25 हजार के दो बॉन्ड भरे, वहीं 2 लोगों ने उनकी जमानत ली। बता दें राहुल के खिलाफ यह मामला 5 साल पहले कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

वहीं राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है। जिसके बाद सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त, 2018 को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
बता दें कोर्ट में पेशी के लिए राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर अमेठी से कार से सुल्तानपुर पहुंचे थे।

जहां पहले उनका प्लेन से जाने का प्लान था, मगर अचानक उन्होंने कार से जाने का फैसला किया। बता दें राहुल गांधी अब कार से ही अमेठी के फुरसतगंज लौटेंगे और अमेठी से यूपी में 5वें दिन की न्याय यात्रा शुरू करेंगे।

दूसरी ओर इस मामले के बाबत जानकारी देते हुए राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि हमने कोर्ट से अपील की कि लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल की व्यस्तताओं को देखते हुए उन्हें पेशी पर आने की छूट दी जाए, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी।

Also Read : मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा में पास, शिक्षा और नौकरी में 10 फीसदी रिजर्वेशन का प्रावधान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.