GBC 4.0 : सीएम योगी ने रखी अशोक लेलैंड के नए वाहन संयंत्र की आधारशिला, बोले- चाभी नहीं प्रोडक्शन शुरू करें
GBC 4.0 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में अशोक लेलैंड के हरित परिवहन-केंद्रित वाणिज्यिक वाहन संयंत्र की आधारशिला रखी।
वहीं कंपनी के अनुसार उसकी पहले चरण में 200-500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है जबकि संयंत्र (Ashok Leyland New New E Bus Factory) में कुल निवेश 1,000 करोड़ रुपये का होगा। बता दें 70 एकड़ में फैले इस संयंत्र में इलेक्ट्रिक बस का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें मौजूदा और अन्य उभरते वैकल्पिक ईंधन द्वारा संचालित अन्य वाहनों का उत्पादन करने की भी क्षमता होगी। बता दें यह देश में कंपनी का सातवां संयंत्र होगा, जहां एक बार परिचालन शुरू होने पर संयंत्र की शुरू में उत्पादन क्षमता सालाना 2,500 वाहन होगी।
कंपनी ने दी यह जानकारी | Ashok Leyland New New E Bus Factory
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक तथा अन्य प्रकार के वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए वह अगले दशक में इस क्षमता को सालाना 5,000 वाहनों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।
कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा एक बार चालू होने के बाद यह सुविधा भारत में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने और स्थायी परिवहन को आगे बढ़ाने के हमारे लक्ष्यों के लिए सकारात्मक साबित होगी।
हम हरित परिवहन के क्षेत्र में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने और नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ शेनु अग्रवाल (CEO Shenu Agarwal) ने कहा कि यह संयंत्र न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि हिंदुजा ग्रुप के प्रकाश जी और अशोक जी ने अभी मुझे डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चाभी सौंपी है। मैं चाहूंगा कि सिर्फ चाभी नहीं, बल्कि जल्दी से जल्दी वो यहां अपना प्रोडक्शन शुरू करें। उत्तर प्रदेश का बाजार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत का बाजार उनका इंतजार कर रहा है।
Also Read : GBC 4.0 : FDI व फॉर्च्यून ग्लोबल 500 प़ॉलिसी लेकर आने वाला देश का पहला राज्य बना UP