Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में अचानक आया उछाल, जानिए क्या है वजह?
Paytm Share News : पेटीएम के शेयर में अचानक से सोमवार को तेजी देखने को मिली। शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही पेटीएम के शेयर में पांच फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इससे शेयर उछलकर 358 रुपये पर पहुंच गए।
फिनटेक फर्म पेटीएम के शेयर (Paytm Share) सप्ताह के पहले दिन इसमें अपर सर्किट लग गया। ये पांच फीसदी उछलकर 358.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। शेयर में उछाल के साथ ही वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) का मार्केट कैपिटल भी बढ़ गया।
पेटीएम शेयर में आया उछाल | Paytm Stock News
पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में सुबह मार्केट खुलते ही मामूली बढ़त के साथ ओपन हुआ। वहीं दूसरी ओर One97 Share खुलते ही 5 फीसदी चढ़ गया। पिछले कई दिनों में इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान कंपनी के शेयर 8.58 फीसदी तक टूट गया थे। कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm Market Cap) भी उछलकर 22760 करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया। पिछले सप्ताह पेटीएम का शेयर 341.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था।
Paytm Payments Bank पर बैन की डेडलाइन RBI ने बढ़ाई
हता दें कि बीते सप्ताह संकट में फंसी इस फिनटेक फर्म को लेकर दो बड़ी राहत भरी खबरें सामने आईं थी। पहली ये थी कि RBI ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा (Paytm Payments Bank) पर बैन की तारीख को 29 फरवरी 2024 से आगे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया। यानी Paytm को 15 और दिनों का समय मिल गया। इसके ग्राहक, वॉलेट, अकाउंट, FASTag समेत अन्य पेटीएम बैकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल इस तारीख तक कर सकेंगे।
दूसरी खबर ये कि फिनटेक फर्म पेटीएम की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में बताया गया कि उसने अपने मेन अकाउंट को एक्सिस बैंक (Axis Bank) में शिफ्ट कर दिया है।
नोडल अकाउंट का काम
Paytm का Nodal Account एक मास्टर अकाउंट की तरह है। जो अपने सभी ग्राहकों के ट्रांजेक्शन का निपटारन करता है। इसका मतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) में अकाउंट है। वे 15 मार्च के बाद भी आसानी से अपने लेन-देन का निपटान कर सकते हैं। साथ ही क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी सेवाएं भी जारी रहेंगी।
गौरतलब है कि RBI ने बीते 31 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाओं पर बैन लगाने की बात कही थी। जो पहले 29 फरवरी और अब 15 मार्च से लागू किया जाएगा।
Also Read: Paytm Updates : पेटीएम को बड़ी राहत, RBI ने जारी किया यह आदेश