Jayant Chaudhary News: इस तारीख को होगा NDA -RLD गठबंधन का औपचारिक एलान, योगी कैबिनेट में मिलेगी जगह
Jayant Chaudhary News: लोकसभा चुनावों से ठीक पहले I.N.D.I.A गठबंधन का साथ छोड़ NDA में शामिल हुए RLD प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल भले ही एनडीए में शामिल हो गया हो, लेकिन इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान जल्द पीएम नरेंद्र मोदी और चौधरी जयंत सिंह की मुलाकात के बाद ही होगा.
RLD सूत्रों की मानें, तो यह मुलाकात 19 या 20 फरवरी को दिल्ली में हो सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कद्दावर किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया था. इसके बाद जयंत चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर की थी.
वहीँ, आरएलडी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि जयंत चौधरी ने तो सपा के साथ गठबंधन से किनारा कर भाजपा के नेतृत्व में एनडीए में शामिल होने की बात कह दी है. लेकिन अभी दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा एक साथ इसकी घोषणा होना बाकी है. इसीलिए जल्द पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से जयंत की मुलाकात प्रस्तावित है. इस मुलाकात के बाद दोनों दलों के नेता संयुक्त रूप से गठबंधन का ऐलान करेंगे.
योगी कैबिनेट में मिल सकती है जगह
RLD के NDA गठबंधन में शामिल होने के बाद इस बात की भी संभावना है कि RLD यूपी में योगी सरकार की कैबिनेट में भी शामिल होगी. रालोद के एक या दो विधायकों को जल्द योगी कैबिनेट की विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
बता दें कि चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले होगा. हालांकि, आरएलडी के एक नेता का कहना है कि एनडीए में शामिल होने के लिए उनकी ओर से ऐसी कोई शर्त नहीं है. उनका कहना है कि जल्द जयंत की भाजपा नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में लोकसभा सीटों, कैबिनेट में हिस्सेदारी सहित अन्य मुद्दों पर फैसला हो जाएगा.