Farmers Protest: ‘जमीर और जमीन बचाना है तो…’, राकेश टिकैत बोले- इस आंदोलन में टिकैत परिवार के एक सदस्य की कुर्बानी…

Farmers Protest News: दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच भारतीय किसान यूनियन की बैठक में राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। मासिक पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में टिकैत परिवार के किसी एक सदस्य की कुर्बानी हो सकती है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 21 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों का ट्रैक्टर-ट्राली के साथ प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि 26 और 27 फरवरी को मुजफ्फरनगर से गाजीपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर-ट्राली के साथ किसान हाईवे पर रहेंगे।

मुजफ्फरनगर में भाकियू की मासिक पंचायत में राकेश टिकैत ने एलान किया कि 26 और 27 फरवरी को हरिद्वार से गाजीपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ मुंह करके हाइवे पर खड़े किए जाएंगे और एक तरफ का हाइवे किसानों के कब्जे में होगा।

वहीं राकेश टिकैत ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि आंदोलन में टिकैत परिवार के किसी एक सदस्य की गोली लगने से शहादत होनी भी जरूरी है। वहीं उन्होंने पूंजीपतियों का नाम लेकर सरकार को घेरा कि इनकी सरकार नहीं ये सरकार पूंजीपतियों का गैंग है। इसलिए आंदोलन लंबा चलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि 8 साल आंदोलन करना पड़ेगा। क्योंकि 32 के बाद सरकार का डाउन फॉल आएगा।

आंदोलन करना जरूरी

राकेश टिकैत भी इस दौरान बेहद हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि चुनाव की जरूरत नहीं है रिन्यूअल करा लो सरकार का। वहीं उन्होंने कहा कि जमीर और जमीन बचाना है तो आंदोलन करना ही पड़ेगा। साल 2047 तक 70 प्रतिशत जमीनों पर उद्योगपति कब्जा कर लेंगे और रोटी तिजोरी में कैद होगी।

राकेश टिकैत ने किसानों को आगाह किया कि एक साल की फसल आंदोलन में लगाने को तैयार रहो। बता दें कि सिसोली में मासिक पंचायत में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब के किसान आए थे।

Also Read: ‘जब समय आएगा तब बताऊंगा’, जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.