‘जब समय आएगा तब बताऊंगा’, जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
UP Politics: प्रदेश के हापुर जिले के बाबूगढ़ में स्थित पैतृक गांव नूरपुर पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन और NDA के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात कही।
जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों के मुद्दों की सुनवाई होनी चाहिए। राष्ट्रीय लोक दल हमेशा किसानों के साथ रही है। किसानों के मुद्दे RLD के मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों और समस्याओं को सुना जाना जानी चाहिए। किसान जितना संघर्ष और मेहनत किसान करतें हैं। शायद ही कोई और वर्ग इस देश में करता हो। केंद्र सरकार को किसानों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
RLD और NDA के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब चुनाव का समय आएगा, तो ये भी पता चल जाएगा। अभी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये उसी वक्त बताया जाएगा।
जब रालोद अध्यक्ष से पूछा गया कि वह INDIA गठबंधन से अलग क्यों हुए, तो इस प्रश्न का उत्तर देते हुए जयंत चौधरी बोले कि जब गठबंधन की औपचारिक घोषणा होगी। तब वह इन सभी प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे। तब वह खुद बताएंगे कि उन्होंने विपक्षी गठबंधन का साथ क्यों छोड़ा।
जयंत चौधरी ने गांव में पहुंचकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जयंत चौधरी ने परिवार के लोगों के साथ बैठकर खाना खाया। जयंत चौधरी ने यहां ग्रामीणों के साथ बैठकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि नूरपुर मेरा गांव है। यहां के सभी लोग मेरे परिवार के लोग हैं। मैं सभी लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: अजय राय का दावा, बोले- गांधी परिवार के पास ही रहेगी रायबरेली सीट