तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, हादसे में 9 लोगों की मौत, कई घायल

Tamilnadu Factory Explosion: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में शनिवार को विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। विस्फोट (Tamilnadu Factory Explosion) के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक स्थान में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक यह पटाखा फैक्ट्री मुथुसामीपुरम में स्थित थी। पटाखा फैक्टरी के मालिक का नाम विजय बताया जा रहा है। विस्फोट के बाद 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

बता दें कि तमिलनाडु में पटाखे का बड़ा उद्योग है। इसमें कई अवैध फैक्ट्रियां भी संचालित होती हैं। पिछले 2023 साल अक्टूबर महीने में भी विरुधुनगर जिले की दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटना हुई थी। रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Also Read: Kamal Nath: बीजेपी में एंट्री की खबरों के बीच बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंचे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.