Attack on Indian students in America: भारतीय छात्रों पर हमले पर बाइडेन सरकार सख्त, कहा- जाति का बहाना…
Attack on Indian students in America: अमेरिका में भारतीय छात्रों पर बढ़ते हमले को लेकर जो बाइडेन प्रशासन ने निंदा की है। व्हाइट हाउस ने ऐसी घटनाओं को आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय छात्रों पर पर हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
व्हाइट हाउस में एनएसजी रणनीतिक संचार के कॉर्डिनेटर जॉन किर्बी ने गुरुवार को बताया था कि जाति, लिंग या कोई अन्य कारक हिंसा का बहाना नहीं हो सकता है।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के कॉर्डिनेटर, जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा, ‘जाति, लिंग या कोई अन्य कारक हिंसा का बहाना नहीं हो सकता है.’
‘मिलकर काम कर रहे हैं’
उन्होंने कहा कि ‘हम भारतीय छात्रों पर हमलों को रोकने के लिए स्टेट और लोकल अधिकारियों के साथ काम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जो कोई भी हिंसा में शामिल है या होने की सोच रहा है। उन्हें स्पष्ट कर दें कि उन्हें उचित रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा।
चार भारतीय छात्रों की मौत
संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले हफ्तों में कम से कम चार भारतीय अमेरिकी छात्रों की मौत हुई है। एक डिपार्टमेंटल स्टोर में पार्टटाइम जॉब करने वाले स्टूडेंट्स विवेक सैनी की जनवरी में जॉर्जिया के लिथोनिया में एक नशेड़ी के हमले के बाद मृत्यु हो गई। फरवरी में इंडियाना वेस्लेयन यूनिवर्सिटी में एक भारतीय छात्र सैयद मज़ाहिर अली पर हमला किया गया।
पर्ड्यू यूनिवरिस्टी में पढ़ रहा भारतीय मूल का छात्र नील आचार्य मृत पाया गया था। इलिनॉय अर्बाना-शैंपेन’ यूनिवर्सिटी (यूआईयूसी) का 18 वर्षीय छात्र अकुल बी धवन भी मृत पाया गया था। सिनसिनाटी में लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी को पिछले दिनों ओहियो में मृत पाया गया था।
Also Read: रुसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा, बोले- कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब देश